झांसी। रक्सा थाना पुलिस को आज तड़के बड़ी सफलता हाथ लग गई। रक्सा पुलिस ने एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान के तहत आज तड़के ग्राम बाजना के जंगलों में छापेमारी करते हुए अवैध असलाह बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलाह बनाने के उपकरण, बने अध बने दर्जन भर असलाह सहित दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार तमंचे सहित कई अपराधी गिरफ्तार हो रहे थे। लेकिन यह तमंचे कहा से आते थे इसकी जानकारी लगा पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल काम हो रहा था। एसएसपी राजेश एस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए असलाह बनाने की फेक्ट्री के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर सीओ सदर प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में रक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम लगातार असलाह बनाने वाले गिरोह की तलाश में लगी थी। तभी गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे उन्हे सूचना मिली की बजना के जंगलों में कुछ बदमाश छिपे हुए है। इस सूचना पर रक्सा पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घेराबंदी करते हुए दो युवक मऊरानीपुर के ग्राम मोरी निवासी परशुराम झा तथा रक्सा के ग्राम डेली निवासी कैलाश झा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनो आरोपी बाजना के जंगल में अवैध असलाह बनाने का कार्य करते थे। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से असलाह बनाने के उपकरण और ड्रिल मशीन, नाली लोहे की तथा 3 बारह बोर का तमंचे, छह 315 बोर के तमंचे दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में बताया की यह दोनो लोग असलाह बनाकर अपराधियों को सप्लाई करते थे। साथ ही यह दोनो असलाह बनाकर सीमा वर्ती इलाका मध्य प्रदेश में भी अपराधियों को असलाह उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






