Home उत्तर प्रदेश गबन के आरोपी की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने के लिए दरोगा...

गबन के आरोपी की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने के लिए दरोगा ने मांगी थी रिश्वत, रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ

22
0

झांसी। मुकदमा की विवेचनाओं में अक्सर दरोगाओं पर विवेचना करने पर रूपया लेने के आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है। लेकिन कोई साक्ष्य न मिलने पर इन आरोपों को खारिज कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला जनपद में आज हुआ। जहां एक गबन के आरोप के मुकदमे की विवेचना कर रहे हल्का इंचार्ज ने मुकदमा वादी से तीस हजार की मांग की। आज वह दरोगा पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हो गया।मामला जनपद झांसी के गरोठ थाना में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश सिंह का है। बताया जा रहा है की ग्राम रामोरा निवासी छोटे निषाद ने मोती कटरा के पूर्व प्रधान के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्ष बृजेश सिंह द्वारा की जा रही थी। आरोप था की छोटे निषाद से दरोगा बृजेश सिंह आरोपी पूर्व प्रधान महिपत की गिरफ्तारी के लिए तीस हजार रुपए मांग कर रहा था। इसकी शिकायत छोटे निषाद ने एंटी करप्शन टीम से की थी। कानपुर मुख्यालय के निर्देशन पर गठित की गई एंटी करप्शन टीम के निर्देश पर आज छोटे निषाद दरोगा बृजेश सिंह को पांच हजार की रिश्वत देने पहुंचा। दरोगा ने छोटे को थाने के बाहर बुलाया जैसे ही रिश्वत के पांच हजार रुपए लिए तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगरहाथ दबोच लिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here