Home उत्तर प्रदेश सफाई कर्मी को पीटने वाले दबंग पर नही हुई विभागीय कार्यवाही, रेलवे...

सफाई कर्मी को पीटने वाले दबंग पर नही हुई विभागीय कार्यवाही, रेलवे अधिकारियों से की शिकायत

21
0

झांसी। रेलवे में सफाई कर्मी के पद पर तैनात कर्मचारी को पीटने वाले रेलवे कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद रेल अधिकारियों ने उसके खिलाफ कोई भी विभागीय कार्यवाही नही की। इस संबंध में पीड़ित ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की हुई।रेलवे अस्पताल वार्ड नंबर 6 पुश्चिम रेलवे बुकिंग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात जितेंद्र पुत्र घनश्याम ने रेलवे हॉस्पिटल के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया की दिनांक 3 फरवरी को वह अपनी ड्यूटी पर रहा था। तभी मनीराम पुत्र गज्जू निवासी नंदन पुरा आया और जितेंद्र को अकारण ही गंदी गंदी गालियां देने लगा। जब जितेंद्र ने उसका विरोध किया तो आरोपी मनीराम ने उसकी लात घुसो से मारपीट करते हुए नुकीले औजार से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जितेंद्र ने बताया इस घटना की प्रेमनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नही किया और रेलवे की ओर से आरोपी मनीराम के खिलाफ कोई विभाग की कार्यवाही की। पीड़ित ने आज अफसरों से मिलकर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here