झांसी। एरच थाना क्षेत्र में दबंगों ने शराब के लिए रुपए न देने पर एक परिवार को घर में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए तांडव काटा। पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना के बाद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। पीड़ित ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र ग्राम गौंती निवासी ज्योति देवी पत्नी सुरेश ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की गांव के। रहने वाले दबंग 22 जनवरी को उसके घर आए और शराब पीने के लिए अवैध रूपयो की मांग करने लगे। जब उसके पति ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो दबंगों ने गंदी गंदी गालियां देते हुए घर में घुसकर उसके पति की मारपीट कर दी। शोर शराब सुनकर बचाने आए परिजनों ओर बच्चों को भी दबंगों ने पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ितों ने बताया की इस घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे छोड़ दिया है। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






