Home उत्तर प्रदेश व्यापारियों ने वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन

व्यापारियों ने वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन

26
0

झांसी। बजट में व्यापारियों को राहत देने की मांग को लेकर व्यापारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन भेजा।शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर एवम प्रदेश उपाध्यष राघव वर्मा के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिसमे मांग की गई कि महंगाई को देखते हुए नकद की लेनदेन की सीमा बढ़ा कर एक लाख की जाए, व्यापारियों को पेंशन योजना लागू की जाए, प्रदेश भर में सर्वाधिक जीएसटी देने वाले व्यापारी को सम्मानित किया जाए, जीएसटी में पांच करोड़ तक की सेल होने पर एच एस एन कोड की बाध्यता समाप्त की जाए, डेढ़ करोड़ तक टर्न ओवर वाले व्यापारी को जीएसटी में राहत दी जाए, रिपोरेट घटाकर लोन अकाउंट पर ब्याज की दर घटाई जाए, आदि ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान संजय अग्रवाल, हैप्पी चावला, मोहम्मद वसीम कुरेशी, साकेत गुप्ता, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here