
झांसी। बॉलीवुड फिल्म पठान जिस सीन को प्रदर्शित करने को विवादों में आई थी उसे तमाम हिंदू संगठनों को चेतावनी और विरोध प्रदर्शन के बावजूद आज भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। वही इसे लेकर अक्रोषित दिख रहे हिंदू संगठन अब मौन बने हुए है। आखिर ऐसा क्यों, कुछ लोगों का कहना है की फिल्म को सुपर हिट कराने का यह प्रोपोगेंडा है।
झांसी में फिल्म पठान के प्रदर्शित होने से पहले और जिस दिन प्रदर्शित हुई उस दिन तमाम हिंदू संगठनों ने इस फिल्म में दर्शाए गए भगवा कपड़े पहने अभिनेत्री के इस सीन का जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। यही नहीं फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए थे। साथ ही ज्ञापन देते हुए मीडिया में बयान बाजी के दोरान चेतावनी भी दी थी की जिस सीन को लेकर विवाद बना हुआ है, सिनेमा संचालक वह सीन हटा ले अन्यथा हम फिलम नही चलने देंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे। लगातार तीन दिन गुजरने के बाद यह सीन तमाम सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। लेकिन अब वह हिंदू संगठन नही दिखाई दे रहे ओर कार्यवाही कराने का दंभ भर रहे थे। बल्कि इस सीन के आते ही सिनेमा घरों में जमकर पब्लिक द्वारा जमकर तालियां बजाईं जाती है। यह तालिया और सिटी विरोध प्रदर्शन करते वालो की हूटिंग की जा रही होती है जनता द्वारा या फिर फिल्म के कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए की जाती है। यह समझ से परे है। लेकिन यह सीन लगातार कई सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जा रहा ओर विरोध करने वाले हिंदू संगठन चुप्पी साधे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






