झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना पुलिस ने हसारी टपरियाँ के पास से संदिग्ध अवस्था में गुम रहे युवक को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम ग्राम सफा निवासी प्रेम सिंह बताया। पुलिस के मुताबिक प्रेम सिंह वर्ष 2022 में सात अक्टूबर को प्रेमनगर के बिजौली क्षेत्र में जमीन के मामले को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी है। एसएसपी ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आज प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला और उनकी टीम ने आरोपी को दबोच लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






