झांसी। बुंदेलखंड स्ववित्त पोषित महाविद्यालय प्रबंधक वेलफेयर एसोसियेशन के अ ध्यक्ष पं. श्रवण कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को सरोज हॉस्पिटल में विगत माह एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव के साथ की अभद्रता के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन पत्र में कहा कि एक निजी इंजीनियरिंग में कुलसचिव के पद पर कार्यरत एस.के. सिंह अपने एक परिचित दयाशंकर राजपूत की पुत्रबधु को देखने विगत माह सरोज हॉस्पिटल गये थे। वहां मरीज का अधिक बिल अधिक बनाये जाने का विरोध किया तो हॉस्पिटल के चिकित्सक दिनेश राजपूत व अन्य स्टाफ ने उनके साथ हाथापाई की। दयाशंकर ने थाने में डॉ. दिनेश राजपूत सहित दस-पन्द्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अस्पताल के प्रबंधतंत्र द्वारा उन्हें बराबर धमकी दी जा रही कि मामले को वापस ले लो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी चिकित्सक पर कोई कार्यवाही न होने पर आज एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी। उल्लेखनीय है कि थाना नाबावाद में डॉ. दिनेश राजपूत एंव इनके प्रबंधक के विरुद्ध कुलपहाड़ महोबा निवासी मुन्नालाल ने धारा 302 एवं 120बी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार डॉ. दिनेश राजपूत व उनके प्रबंधक के खिलाफ इस मामले में भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। डॉ. दिनेश राजपूत मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






