झांसी। शादी का झांसा देकर कई सालों तक दलित महिला का शारीरिक शोषण कर उसकी वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बबीना थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी दलित महिला ने गत दिनों थाना बबीना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की आरोपी मानपुरा निवासी फारुख पुत्र खैराती ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फसा लिया और कई दिनों तक उसकी आबरू से खेलता रहा। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर आबरू से खेलता रहा। उसकी शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी फारूख के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया था। आज बबीना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






