झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद की अलग अलग थानों की पुलिस ने एक भू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। वही एक शातिर चोर तमंचा कारतूस सहित तो वही एक थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से गांजा बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक थाना बड़ागांव पुलिस ने सरकारी भूमि को फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसकी खरीद फरोख्त करने वाले भू माफिया जानकी पुरम कॉलोनी सिविल लाइन निवासी रमेश चंद्र गुप्ता पुत्र राजाराम को आज न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। वही तहरौली थाना पुलिस ने एक घर से चोरी करने के आरोप में फरार चल रहे शातिर चोर शिवदयाल उर्फ कश्यप यादव निवासी ग्राम पिपरा थाना तहरौकी को गिरफ्तार कर हजारों की नकदी सोने चांदी के जेवरात एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। वही रक्सा थाना पुलिस ने धिकौली नहर की पुलिया के पास से संतोष कुमार को एक किलो ढाई सौ ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इसके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






