झांसी। मेडिकल कॉलेज गेट नंबर तीन के पास देर रात मरीजों/ सवारियों को लाने ले जाने को लेकर हुआ विवाद देर रात उग्र हो गया। एंबुलेंस मालिक और चालक में जमकर मारपीट हो गई। इस धारदार हथियार से हमला होने पर एक एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के गेट के पास नियमों को ताक पर रखकर दर्जनों एंबुलेंस गाड़ियों का संचालन किया जाता है। मरीजों सवारियों को लाने ले जाने को लेकर आए दिन इनका आपसी विवाद होता है। बताया जा रहा है की दो दिन पूर्व भी सवारियों को लाने ले जाने को लेकर विवाद हुआ था जो देर रात बड़ा विवाद बन गया। बताया जा रहा है की रवि यादव अपनी एंबुलेंस लेकर खड़ा था। उसी दौरान बबलू ठाकुर चार पहिया गाड़ी से आया और अकारण गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






