झांसी। हलवाई मजदूर संघ का मंडलीय स्तर का सम्मेलन पांच जनवरी को आयोजित होगा। इसमें बुंदेलखंड के हलवाई मजदूर शामिल होंगे। सम्मेलन में सभी एक जुट होकर अपने हक की लडाई लड़ने के लिए रूप रेखा तैयार करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को कुंज वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हलवाई मजदूर यूनियन महानगर के अध्यक्ष संतोष कुशवाह ने दी। पत्रकार वार्ता के दौरान संतोष कुशवाह ने बताया की बुंदेलखंड में पहली बार हलवाई मजदूर का मंडलीय सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। जिसने ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, शिवपुरी, छतरपुर, महरौनी, सहित आस पास के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से हलवाई मजदूर पांच जनवरी को कुंज वाटिका में जुड़ेंगे और सभी अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए रूप रेखा तैयार करेंगे। इस दौरान सुनील सोनी, अरविंद कुमार पाठक, संतोष कुमार रायकवार, अनिल सोनी, अशोक प्रजापति, मोहित राजपूत, हनुमत, संकल्प गुप्ता, अमित नामदेव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






