झांसी। वाहन फिटनेस के नाम पर 18 सौ रुपए की जगह चार हजार रुपए वसूलने तथा न देने पर वाहन चालकों ओर उनके मालिकों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नारायणी टेक्नोलॉजी कंपनी की मालकिन सहित दस लोगों पर रंगदारी मांगने ओर जान से मारने की धमकी देने का थाना सीपरी बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात प्राविधिक संभागीय निरीक्षक संजय सिंह ने थाना सीपरी बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके कार्यालय में वाहन चालकों द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि एनएच 44 ग्वालियर से झांसी रोड पर वाहनों की फिटनेस के लिए झांसी के अम्बा वाय स्थित मध्यप्रदेश जिला मुरैना संजय नगर की नारायणी टेक्नोलॉजी कंपनी को ठेका मिला है। जिसकी मालिक श्रीमती नेहा सिंहल है। यहां झांसी में फिटनेस कंपनी का कार्य उनके पति कुंज बिहारी अग्रवाल देखते है। वाहन मालिकों ने आरोप लगाया था कि यह लोग अपने मैनेजर ओर कर्मचारियों से वाहन फिटनेस के सरकार के निर्धारित शुल्क 18 सौ की जगह चार हजार रुपए की मांग करते है, ओर अवैध रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देते है। इसकी जांच की गई तो आरोप सत्य पाए गए। पुलिस ने संभागीय प्राविधिक निरीक्षक संजय सिंह की शिकायत पर आरोपी नेहा सिंघई, कुंज बिहारी अग्रवाल, अरुण शर्मा मैनेजर, मानवेंद्र सिंह, जगराम, अजय प्रताप सेंगर, उमेश राजपूत, श्याम सिंह तोमर, अवध राज सिंह उर्फ सनी तोमर, अजय वाल्मीक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






