झांसी। गंभीर अपराध के मामले में जेल में बंद शरीफ फरीद अधिवक्ता का साथी आसिफ को आज थाना नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक खुशी पुरा निवासी मकबूल सिद्धकी ने पांच माह पूर्व थाना नवाबाद मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की अधिवक्ता शरीफ फरीद और उसका साथी आसिफ निवासी थाना प्रेमनगर क्षेत्र ने उसके घर में घुस कर अवैध रूपयो की मांग की ओर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। इस प्रकरण में अधिवक्ता शरीफ फरीद पहले से ही जेल में है, आसिफ काफी समय से फरार चल रहा था। आज थाना नवाबाद पुलिस ने आसिफ को उसकी आवास विकास चौराहा स्थित चश्मे की दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






