Home उत्तर प्रदेश देर रात कॉम्प्लेक्स में घुसे चोरों ने जिम, कोचिंग सेंटर और पार्लर...

देर रात कॉम्प्लेक्स में घुसे चोरों ने जिम, कोचिंग सेंटर और पार्लर में किए हाथ साफ

22
0

झांसी। सर्दी का मौसम आते ही चोरों की चहल कदमी बढ़ गई है। देर रात चोरों ने ग्वालियर रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स पर धावा बोलकर जिम, ब्यूटी पार्लर और कोचिंग सेंटर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और इलेक्ट्रोनिक सामान सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित मुन्ना लाल कॉम्प्लेक्स बना हुआ है। जिसमे जिम, पार्लर, ओर कोचिंग सेंटर खुले हुए है। देर रात अज्ञात चोरों ने लगातार तीनो सेंटरों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और मशीन आदि चोरी कर ली। तथा अन्य मशीनें इलेक्ट्रिक सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर की तस्वीर कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here