झांसी। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह से मुलाकात करने ओर घटना की जानकारी लेने के लिए कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल झांसी जेल जायेंगे। आज उनका कार्यक्रम तय कर दिया गया है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से एक बजकर पचास मिनट पर झांसी हवाई अड्डा पर उतरेंगे। इसके बाद वह कार द्वारा दो बजकर तीस मिनट पर झांसी जेल पहुचेंगे। यहां वह जेल में पूर्व विधायक दीप नारायण से वार्ता कर तीन बजकर पंद्रह मिनट पर वह जेल से मुलाकात कर पूर्व विधायक के परिजनों से उनके आवास पर मिलेंगे इसके बाद वह सपा नेता सीताराम कुशवाह इसके बाद वह तनवीर अली के आवास पहुंच कर उनसे मुलाकात करने के बाद सर्किट हाउस में व्यापारियों से वार्ता कर रात्रि विश्राम करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






