Home उत्तर प्रदेश महिला अधिकारी करा रही सफाई कर्मियों का उत्पीड़न, ओर मारपीट

महिला अधिकारी करा रही सफाई कर्मियों का उत्पीड़न, ओर मारपीट

24
0

झांसी। मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना में आज सफाई कर्मचारी संगठन पीड़ित सफाई कर्मी के साथ मैदान में उतर आया है। सफाई कर्मचारी संगठन ने नगर आयुक्त सहित पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया की नगर निगम की एक महिला अधिकारी अपनी द्वेष भावना के चलते सफाई कर्मियों का जबरन उत्पीड़न करा रही ओर उनके साथ मारपीट करवा रही है। मंगलवार को सफाई कर्मचारी संगठन के नेता अशोक प्याल और पीड़ित सफाई कर्मचारी कुलदीप निवासी सागर खिड़की ने नगर आयुक्त और थाना शहर कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया की नगर निगम में एक महिला अधिकारी है। जिसके खिलाफ पूर्व में सफाई कर्मचारी संगठन ने शिकायत कर कार्यवाही कराते हुए उनका स्थानांतरण कराया था। अब यह महिला अधिकारी नगर निगम में तैनात होकर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न करा रही ओर अपने लोगों को जिन्हे सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाने का अधिकार नहीं उन्हे भेज कर सफाई कर्मचारी को ड्यूटी से नदारत बता रही है। उन्होंने आरोप लगाया की आज भी यही हुआ अमन नाम के व्यक्ति जिसका ड्यूटी चैक करने का कोई अधिकार नहीं उसे कोंछा भांवर से गल्ला मंडी भेज कर कुलदीप सफाई कर्मचारी जो ड्यूटी पर मोजूद था उसे नदारत दिखा दिया। इस पर कुलदीप ने विरोध किया तो अमन और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की ओर मस्टर रोल फाड़ दिया। उन्होंने नगर आयुक्त और कोतवाली पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here