Home उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले का वांछित अपराधी कचहरी से गिरफ्तार

पुलिस पर हमले का वांछित अपराधी कचहरी से गिरफ्तार

25
0

झांसी। पुलिस पार्टी पर हमला कर सिपाही को घायल करने के आरोप में फरार चल रहा आरोपी को आज कचहरी परिसर के पास से प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस टीम को देख भागने की फिराक में था पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच कर अपनी गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गई।जानकारी के मुताबिक सोमवार को झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर हमला करने ओर एक सिपाही अरविंद यादव को घेरकर मारपीट करने के आरोप में प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस आरोप में एक आरोपी सेटठी निवासी शास्त्री नगर पुलिस की पकड़ से फरार हो गया था। सेठ्ठी आज पुलिस पर दबाव बनाने के लिए परिवार की महिलाओं को साथ लेकर हाथ में मिट्टी के तेल की कट्टिया लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था। इससे पहले की वह प्रेमनगर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल पाता इसकी भनक लगते ही प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक और उन्होंने अपने सादा कपड़ों में लगाई पुलिस टीम ने सेट्ठी को कलेक्ट्रेट गेट के बाहर चौराहे से दबोच लिया। इस दौरान सेठी ने पुलिस से बचने के लिए दौड़ लगा दी और इधर उधर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और उसे अपने साथ प्रेमनगर थाना ले गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here