Home उत्तर प्रदेश महानगर का प्रमुख राई का ताजिया जायरीनों के लिए खुलते ही...

महानगर का प्रमुख राई का ताजिया जायरीनों के लिए खुलते ही उमड़ी भारी भीड़

21
0

झांसी। मोहर्रम की सातवीं तारीख को लगभग समस्त इमामबाड़ों पर ताजियें पहुँच गये। सायकाल कुरैश नगर से अलम का जुलूस प्रारम्भ हुआ जो काली माई तालपुरा एवट मार्केट होता हुआ, सदर बाजार पहुँचा और भ्रमणकरता हुआ, पुनः कुरैश नगर के पंचायती इमामवाड़े पर पहुंचा जिसमें भारी भीड़ मौजूद रही।रात्रि में जफर बाबा की बुर्राक कपूर टेकरी से बैण्ड बाजे के साथगश्त पर निकली जो बाहर ओरछा गेट से अन्दर ओरछा गेट व तलैयामोहल्ला आदि का भ्रमण करते हुये अर्द्धरात्रि में वापस इमाम वाड़े पहुँच गयी । कोतवाली से नासिर का ताजिया बैण्ड बाजों के साथ भाण्डेरी गेट पहुॅचा। लगभग सभी इमामबाड़ों पर ताजियें रख गये, और पूरे जनपद में ताजियादारी अपने खुमार पर रही।महानगर का प्रमुख राई का ताजिया आज जायरीनो के लिए खोल दिया गया। जिसमें हजारो की संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चे रात्रि तक भ्रमण करतेरहे। इसी प्रकार बजीर चौधरी के इमामवाड़े पर भी खासी भीड़ रही।ताजियें शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाको इतवारीगंज, मेवातीपुरा, दरीगरान,सरांय, अलीगोल, विसातखाना, ओरछा गेट, खुशीपुरा, सागर खिड़की आदि के साथ ही सिविल ला्इन, शिवाजी नगर, नगरा, पुलिया न0- 9 , सीपरी बाजार एवं सदर बाजार के विभिन्न मोहल्लो में रखे गये।इस अवसर पर ताजिया कमेटी के जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड०, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी एड०, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मन खान, कोषाध्यक्ष सलीम रहवर, मोहम्मद तबरेज एड०, जफर बाबा,पप्पू कुरैशी, राशिद वरकाती, ताजउद्दीन, वकील वरकाती, अहमद वरकाती व शददाम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाये रखने में सहयोग किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here