Home उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह सम्मेलन से लगती है फिजूलखर्ची पर लगाम : महेश कुमार...

सामूहिक विवाह सम्मेलन से लगती है फिजूलखर्ची पर लगाम : महेश कुमार कुशवाहा

20
0

झांसी। आज संकल्प बंधन सर्व जातीय कल्याण समिति द्वारा डड़ियापुरा स्थित हरिप्रेम वाटिका विवाहघर में सर्व जातीय 3 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महेश कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे।अध्यक्षता मोहम्मद कलाम कुरेशी संस्थापक संदेश मानव समाजसेवी संस्था ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में संजय जैन, फहीम भाई भगवान दास सोनू अगर्या सचिन आदि मौजूद रहे अतिथिगणों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश कुमार ने कहा कि ऐसे विवाह आयोजन कराने से फिजूलखर्ची की बचत होती है और कौमी एकता को बढ़ावा मिलता है तथा जातिवाद को बढ़ावा देने वालों को मुंहतोड़ जबाव है, बधाई के पात्र हैं। संकल्प बंधन सर्व जातीय कल्याण समिति जो इस तरह के आयोजन करा रही है। सजय जैन ने कहा कि ऐसी संस्थाएं बधाई की पात्र है, जो निस्वार्थ रुप से देश भर में गरीब परिवारों के हित में कार्य कर रही है व उनकी बच्चियों के परिवार बसा रही है। राजनीतिक दलों को ऐसी संस्थाओं से सलाह लेनी चाहिए। फे रों के बाद सभी अतिथिगणों ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में संस्था के आकाश सिंह, युवराज प्रजापति, शरीफ खान, रवि एसटीडी,बबलू आजाद बलवीर सिंह, बब्बू सिंह, रवि एसडी, बबलू भाई एडवोकेट,, नीलू रायकवार पत्रकार असलम खान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here