Home Uncategorized जल जीवन मिशन में भ्रष्टचार का आरोप लगाकर जांच की मांग

जल जीवन मिशन में भ्रष्टचार का आरोप लगाकर जांच की मांग

21
0

झांसी। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आयुक्त, मण्डल झांसी को पत्र लिख कर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विभाग और ठेकेदार ने मिल कर किये गये भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच किये जाने की मांग की। उन्होंने लिखा कि

इस मिशन में घरों के बाहर तक पाईप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया फिर इन्हें सुधारा नहीं गया। आज भी सड़के खुदी पड़ी हुयी है। इस बार भारी बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ मचा हुआ है। ठेकेदार ने सड़कों की मरम्मत नहीं की है। खराब रास्ते होने की वजह से जनता परेशानियों से जूझ रही है।

जहां भी मिशन का काम किया गया है। नल के संयोजन को घर के बाहर छोड़ दिया गया है और कहा जा रहा है कि उसमें पीतल की टोंटी लगायी गयी है। इस में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। इस बात का सत्यापन एक – एक घर जाकर किया जाना चाहिए कि कितनी टोंटी लगायी गयी और ठेकेदार को कितनी टोंटी का विभाग द्वारा भुगतान किया गया है।

अनेकों जगह ऐसी हैं जहां पाईप को नाली में डाल दिया गया है। ऐसी कार्यवाही बहुत अधिक जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यदि भविष्य में

पाईप चटका तो निश्चित रूप से नाली का पानी नलों में सप्लाई हो जायेगा जो जनता के स्वास्थ्य के लिए गम्भीर रूप से हानिकारक होगा।

विभाग की लापरवाही और ठेकेदार से मिली भगत के कारण अनेकों ग्राम आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। अनेकों जगह लाइनों को बिछा दिया गया है लेकिन उनका टंकी/मेन लाइन से कनेक्शन नहीं किया गया है। नल दिखावा मात्र बन कर रह गये है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here