झांसी। देर रात भारी पुलिस बल ने अमित महाराज पालर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे ग्राम पालर निवासी अमित महाराज की गिरफ्तारी के लिए नवाबाद, शहर कोतवाली सहित भारी पुलिस बल ने झोकन बाग नारायण धर्मशाला के सामने एक मकान पर छापेमारी कार्यवाही की। सूत्र बताते है गिरफ्तारी होने के बाद आरोपी को देहात के एक थाने में ले जाया गया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी और दबिश की पुलिस विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






