झांसी। मध्यप्रदेश के ओरछा में रामराजा के दर्शन करने ओरछा पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा राहुल गांधी ओछेपन का चश्मा लगाए हुए है। राहुल गांधी पीएम मोदी की जाति पर राहुल गाँधी द्वारा सवाल उठाने पर मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि राहुल ने जो ओछेपन का चश्मा पहन रखा है उसे उतारे और बडप्पन का चश्मा पहने। क्यूंकि मोदी जी विश्व के गरीबों व हर जाति धर्म के नेता हैं, उन्हें जाति के दायरे से नहीं देखा जा सकता। अखिलेश द्वारा भाजपा को कौरवों की संज्ञा देने के सवाल पर कहा कि वह अखिलेश को उस लायक नहीं समझती कि उनका जवाब दें,उन्होंने अपना स्तर गिरा लिया है। स्वामी प्रसाद के नाम पर भड़की उमा ने कहा कि वह तो बोलते इसीलिए हैं कि मीडिया की सुर्खियों में आएं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






