झांसी। देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक देने को तैयार आर्मी का जवान अपने प्लाट पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए जिले के अधिकारियों की चौखट पर दर दर भटक रहा। एक माह पूर्व गृह मंत्रालय ने भी जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिए। उसके बाद भी जवान को न्याय नहीं मिल रहा। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी प्रदीप यादव आर्मी में तैनात है। उसने आज जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया की गांव में उसकी जमीन और मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया और बाउंड्री बॉल तोड़ दी। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने वह एक माह से भटक रहा लेकिन कोई उसकी कार्यवाही नही कर रहा। आपको बता दे की इस मामले में एक माह पूर्व गृह मंत्रालय ने भी जिलाधिकारी एसएसपी सहित रक्सा थाना पुलिस को भी पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






