झांसी। बीते दिनों नवाबाद थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहा स्थित मंदिर में हुई चोरी कांड की घटना का खुलासा न होने पर तथा रेलवे स्टेशन के पास मां दुर्गा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोपी गिरफ्तार न होने पर आज राष्ट्र भक्त संगठन डीएम और एसएसपी से मिला। उन्होंने चेतावनी दी की यदि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भजन कीर्तन कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी, अमित महाराज सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता करते बताया की कचहरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर हुई चोरी कांड की घटना को एक महीना से ज्यादा गुजर गया और रेलवे स्टेशन के पास स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा को अराजक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना को भी एक सप्ताह गुजर रहा। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है, अभी तक किसी भी घटना के आरोपी गिरफ्तार नही किए गए। उन्होंने चेतावनी दी है, की अगर इस घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे और आंदोलन शहर के समस्त साधू संतो के साथ भजन कीर्तन से शुरू होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






