Home उत्तर प्रदेश मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

26
0

झांसी। विगत माह से चली आ रही सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं का समापन मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। जिसमें झांसी ,ललितपुर, और जालौन जनपद के जिला स्तरीय निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का प्रारंभ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी एवं चित्रकूटधाम मंडल डॉ. राजेश प्रकाश एवं संभागीय परिवहन अधिकारी झांसी मंडल आर.आर. सोनी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मंडल स्तर पर विजय प्रतिभागियों को प्रमाण- पत्र एवं पुरस्कार क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी एवं चित्रकूटधाम एवं संभागीय परिवहन अधिकारी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किए गए। मंडली स्तरीय प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी आरजू परवीन , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अंशिका तिवारी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी प्रज्ञा चतुर्वेदी रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी तान्या निगम , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अदिति नायक एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी सना खान रही । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रजनी कुमारी, द्वितीय स्थान कुमारी अनिता वर्मा व तृतीय स्थान विशाल साहू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उच्च अधिकारी झांसी ने विजयी छात्र- छात्राओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होने पर शुभकामनाएं प्रदान की एवं ए.आर.टी.ओ. दीपक कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बी .बी .त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रेनू सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय शंकर यादव द्वारा किया गया। डॉ. अजीत कुमार सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विभिन्न स्तरों पर (महाविद्यालय, जिला, मंडल स्तर पर )आयोजित प्रतियोगिताओं में डॉ. कमलेश कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंडल के समस्त जिलों से आए हुए नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here