Home उत्तर प्रदेश गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने पर पानी वाली धर्मशाला पर...

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने पर पानी वाली धर्मशाला पर आरती का आयोजन किया

25
0

झांसी। 4 नवंबर को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के अवसर पर आज दि 4-11-2022 को गंगा महोत्सव के तहत श्री राजेश प्रांत संयोजक गंगा सम्रग के दिशानिर्देश में प्रांत सहसंयोजिक गंगा सेविका श्रीमती अरुणा अग्रवाल के संयोजन ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीजेपी श्री प्रदीप सरावगी के मुख्यातिथि, श्री राजेंद्र अग्रवाल जिला संयोजक गंगा सम्रग(ललितपुर) एवं व्यापारी नेता श्री राघव वर्मा के विशिष्ट अतिथ में ऐतिहासिक पानी वाली धर्मशाला पर प्रातः 7 बजे आरती का आयोजन भव्य समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ।अपने अथित्य उदबोधन में श्री प्रदीप सरावगी ने कहा कि गंगा सम्रग जो कार्य पूरे प्रांत में कर रही है वो अतुलनीय है, इससे पूरे हिन्दू धर्म मे सनातन परंपरा को मानने की ऊर्जा उत्पन्न होती है, आगे श्री राघव वर्मा ने बताया कि गंगा आरती का कार्यक्रम इसी तरह से झाँसी जिले में भव्य रूप से चलाया जाएगा जिससे सनातनियों में जागरूकता आए, श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को नदी, तालाब को स्वक्ष रखने की शपथ दिलाई।इस दौरान गंगा सेविका आरती साहनी, गीता यादव,आभा यादव,माधवी, साधना अग्रवाल, नंदिनी लोहिया, शालनी, निधि कंचन, ज्योति वर्मा,संगीता गुप्ता,संगीता मिश्रा, रीता गुप्ता,विमला अग्रवाल, करुणा सरावगी, राखी अग्रवाल, प्रियंका सोनी,अमिता गुप्ता, सविता गुप्ता, लष्मी गुप्ता,रजनी अग्रवाल, विनीता गर्ग, अर्चना अग्रवाल, लाडो अग्रवाल, अंजली गुप्ता, उषा सेन, चंदा अरोरा, किरन कंचन, दीपशिखा मित्तल, प्रभा सहगल, राधिका गुप्ता, सरिता अग्रवाल, अंजू मोदी, दीप्ति गुप्ता, हेमा,किरण, नीतू, नेहा अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, खुश्बू आदि उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here