Home उत्तर प्रदेश स्कूल के शुभारंभ पर पहुंची झांसी की सरकार, नही आए सरकारी शिक्षक,...

स्कूल के शुभारंभ पर पहुंची झांसी की सरकार, नही आए सरकारी शिक्षक, जताई नराजगी

26
0

झांसी। शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की कायाकल्प बदल कर उनका सौंदर्य कर्ण कराया जा रहा है। लेकिन सरकार तो हर घर शिक्षा और उसका स्तर ऊंचा करने के लिए हर प्रयास कर रही। लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कुछ शिक्षक लगातार अपनी लापरवाही से बाज नही आ रहे। अभी एक मामला बबीना ब्लॉक में गणेश पुरा लहर ठकूर पुरा में बने सरकारी स्कूल में फर्जी हस्ताक्षर कर गायब रहने वाले शिक्षकों का ठंडा भी नही हुआ की एक और सरकारी शिक्षकों की मनमानी का मामला प्रकाश में आया। जहां करोड़ो कीमत से बने सरकारी स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची झांसी की सरकार को सरकारी शिक्षक नही मिले और न ही स्कूल के शुभारंभ पर पहुंचे। हालाकि आज प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन जहां सरकार होती है, वहां सरकारी तंत्र मोजूद होना चाइए। प्रदेश सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत झांसी के कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषि कुंज स्कूल का एक करोड़ 43 लाख कीमत से जीर्णोद्वार कराया गया है। इसमें बच्चे के खेलने कूदने के लिए पार्क, पढ़ाई के लिए कुर्सी टेबिल आदि की व्यवस्था उच्च स्तर पर की गई है। आज इसका उद्घाटन समारोह था। जिसमे अतिथि के रूप में सांसद अनुराग शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंहल और सदर विधायक रवि शर्मा पहुंचे। मंच पर उद्घाटन समारोह शुरू हुआ। जिसमे स्कूल के सभी बच्चे और पूरा स्टाफ मौजूद था। लेकिन अध्यापक नदारद थे। इस पर अतिथियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here