
झांसी। युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति भले ही हाई कोर्ट ओर योगी सरकार कितनी भी चिंतित हो जाए। कितने भी फरमान सुना ले। लेकिन नशा परोसने वाले माफिया पुलिस की सांठगांठ से सारे नियम कानून और आदेश खूंटे पर टांग कर डंके की चोट पर पंचतंत्र पार्क के पास एक रेस्टोरेंट में कारोबार कर रहे ओर युवा पीढ़ी को बरवाद करने के लिए हुक्का की आड़ में धीमा जहर परोस रहे। इससे युवा पीढ़ी तो वरवाद हो ही रही साथ ही कई घर तबाह हो रहे है। युवाओं की नस्ल कमजोर होने से रोकने के लिए योगी सरकार ने मादक पदार्थ बिक्री के खिलाफ प्रदेश के हर जिले में लगातार अभियान चला कर मादक पदार्थ बेचने वाले माफियाओं कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस मादक पदार्थ में अवैध रूप से खुले हुक्का बार भी शामिल है। वही हाई कोर्ट ने भी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए समस्त हुक्का बार पर पाबंदी लगाकर प्रदेश सरकार को कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है। लेकिन जनपद झांसी में पुलिस की सांठगाठ से हुक्का बार का अवैध कारोबार चरम पर हो रहा है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पंचतंत्र पार्क के पास स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास बने एक रेस्टोरेंट में टेरिस पर हुक्का बार चलाया जा रहा है। सूत्र बताते है इस हुक्का बार में बड़े घरानों की महिलाए बच्चे युवक युवतियां आते है, जिन्हे हुक्का में फ्लेवर के नाम पर धीमा नशा देकर उन्हें इसका आदि बनाया जाता है। जब वह लोग इसकी लत में पड़ जाते है, तब वह अपना घर परिवार वरवाद कर नशा की तलब बुझाने के लिए इस रेस्टोरेंट में दिनभर पड़े रहते है। सूत्रों का कहना है की इस रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध रूप से हुक्का बार को संचालित कराने के एवज में सीपरी थाना का एक सिपाही प्रतिमाह पांच हजार रूपया लेता है। पुलिस की सांठगांठ से यह हुक्का बार संचालक खुलेआम झांसी की युवा नश्ल को बरवाद करने के लिए धीमा नशा दे रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






