झांसी। जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़ा कर रहे दबंगों को रोकना दंपत्ति को महंगा पड़ गया। दबंगों ने दंपत्ति सहित उसके परिजनों की जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित शिकायत थाना नवाबाद मे कर दी है। फिलहाल अभी कब्जाधारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछा भांवर निवासी काली चरण पुत्र अमान ने शुक्रवार को नवाबाद थाना मे दिए शिकायती पत्र में बताया की गांव में उसका एक एकड़ का खेत पड़ा है। जिस पर गांव के कुछ दबंग दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर रहे है। आज दोपहर उन्हे कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने उनकी मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए परिवार के लोगों को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया दबंगों ने कब्जा छोड़ने के एवज में उनसे दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। घटना की शिकायत मिलने के बाद नवाबाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






