
झांसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊरानीपुर थाना पुलिस ने गत दिवस बलात्कार पीड़िता के चाचा का अपहरण करने वाले आरोपी को दबोच लिया। वही पूछ थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत मऊरानीपुर थाना पुलिस ने ग्राम कुरेंचा निवासी मोहम्मद मुकीन को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी गत दिवस दलित का अपहरण करने के आरोप में वांछित था। पुलिस के मुताबिक एक पीड़िता ने दो वर्ष पूर्व आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। यह मामला न्यायालय में चल रहा है। इस मुकदमे में गवाही देने पर आरोपी ने एक बार पहले भी पीड़िता के घर मारपीट की थी। गत रोज भी आरोपी मुकदमे में राजीनामा कराने का दबाव बनाते हुए पीड़िता के चाचा का अपहरण कर ले गया था। किसी प्रकार चाचा उसके चंगुल से छूट कर भाग निकला और पुलिस के पास पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक हथौड़ा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।वही पूछ थाना पुलिस ने देर रात ग्राम सेसा में लूट चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ में लगी थी। तभी तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा एक कारतूस और चाबी का गुच्छा बरामद हुआ। पकड़े गए तीनों ने अपने नाम जिला कानपुर के अकबर पुर निवासी फैजान, सिकंदर और सरफराज बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






