Home उत्तर प्रदेश हर समाज को मेयर ने दिया सम्मान

हर समाज को मेयर ने दिया सम्मान

26
0

झांसी। केंद्र ओर प्रदेश सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर नगर निगम महापौर ने 2017 से से अब तक लगातार विकास की गंगा तो बहाई है, साथ ही हर समाज का सम्मान रखा है। जिस समाज ने जो सम्मान मांगा उन्हे देने का पूरा प्रयास किया और काफी हद तक कई समाज का सम्मान रखा है।2017 में जब से नगर निगम महापौर के पद पर रामतीर्थ सिंहल ने कार्यभार संभाला तब से लेकर उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस समाज ने जो सम्मान मांगा वह दिया। यही नहीं उन्होंने हमेशा दरकिनार होने वाले देश के चौथे स्तंभ की भी समस्या को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान बैठने को मुहैया कराया। उन्होंने सिख समाज की मांग पर सीपरी बाजार में स्थित रस बहार चौराहे को श्री गुरु नानक देव जी चौक का नाम दिया। कुशवाह समाज के लिए मेडिकल तिराहा, सोनी समाज के लिए बस स्टेंड चौराहा, रिसाला चुंगी पर अग्रेसन चौक, राय समाज के लिए झांसी होटल तिराहा, वृंदावन लाल वर्मा पार्क में उनकी प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य, मैथिली शरण पार्क में उनकी प्रतिमा लगवाने का कार्य, रानी लक्ष्मी बाई पार्क में म्यूजिक फंक्शन, अशोक तिराहा पर परशुराम चौक आदि प्राथमिकता पर लेकर सदन से पास कराए और उनका निर्माण कार्य कराया। कुछ का निर्माण कार्य हो गया है, कुछ के निर्माण कार्य चल रहे है। ऐसा नही की जनता और समाज के लिए ही महापौर ने कार्य किया उन्होंने लोक तंत्र के चौथे स्तंभ का भी काफी ध्यान रखा। उन्होंने लखनऊ सहित कई बड़ी सीटियों में बने पत्रकारों को चौराहा तथा अन्य स्थानों पर बैठने की व्यवस्था को देखते हुए महानगर के प्रमुख चौराहा पर पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम से पार्क का जीर्णोद्वार कराया ओर उसमे गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वाशन दिया साथ ही पत्रकारों को बैठने के लिए स्थाई स्थान उपलब्ध कराया। महापौर रामतीरथ सिंगल द्वारा किए गए जनहित ओर आम जन के सम्मान को हित में रखकर किए गए कार्यों की चारो ओर प्रशंसा हो रही है। इस दौरान महापौर से वार्ता लाप की गई तो उन्होंने बताया की उनके लिए सभी समाज एक है, वह हर समाज का सम्मान हमेशा रखते है, ओर रखते रहेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here