झांसी। बबीना थाना क्षेत्रांतर्ग आरा मशीन के पास एक दुकान पर गए होमगार्ड जवान के पिता की जेब से शातिर बदमाश बीस हजार रुपए की नकदी ले उड़े। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक होमगार्ड विभाग में तैनात जवान रामसिंह बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खजराहा बुजुर्ग में परिवार सहित रहता है। आज होमगार्ड के पिता छोटेलाल आरा मशीन स्थित लाला की दुकान पर सामान लेने गए थे। तभी वहां उनके पास खड़े एक युवक ने छोटेलाल के कुर्ते की जेब में हाथ डालकर बीस हजार की नकदी चोरी कर ली। यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






