झांसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने सूचित किया है कि निदेशालय, समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को जनपद के अवशेष इच्छुक एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को NEET व IIT-JEE का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु जो छात्र कक्षा 11 व 12 मे अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये जाते है। प्रार्थना पत्र दिनांक 01 अक्टूबर 2022 से दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक राजकीय इण्टर कालेज झांसी में जमा किये जा सकते है ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






