झांसी। खत्री सभा के अध्यक्ष जातिगौरव विजय खन्ना की अध्यक्षता तथा पुलिस सेवा में रहते हुये अनेक सम्मान के साथ महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एस०पी०) झाँसी श्री प्रमोद कुमार टण्डन के मुख्य आतिथ्य तथा लगातार 3 बार विजयी पार्षद कन्हैया कपूर के विशिष्ट आतिथ्य में खत्री दिवस व दशहरा मिलन समारोह घास मण्डी स्थित रामजानकी मन्दिर में शस्त्रों का पूजन कार्यक्रम संयोजक पंकज साहनी के संयोजन में मनाया गया। जिसका शुभारम्भ महिला मण्डल की अध्यक्षा माला मेहरोत्रा अपनी साथियों के साथ जाति गान से किया गया। उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष विजय खन्ना द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम रामजी के वंशज होने के कारण आज विजया दशमी को हम सभी खत्री दिवस के रूप में मनाते है। आज के दिन ही मर्यादा पुरूषोत्तम रामजी ने अपने मजबूत संगठन के बल पर असत्य के प्रति रावण का वध कर विजयश्री प्राप्त की गयी थी। मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार टण्डन द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हम सभी भारतवर्ष में एक साथ खत्री दिवस मनाते हुये यह सन्देश देते हैं कि हमेशा सत्य की असत्य पर विजय प्राप्त होती है। इसलिये हम सभी को अपने समाज के साथ देश हित के लिये भी कार्य करने की प्रेरणा लेने की जरूरत है क्योंकि देश हित में ही समाज का हित निहित है। विशिष्ट अतिथि कन्हैया कपूर ने कहा कि आज खत्री समाज झॉसी द्वारा सर्दी में गरीबों को कम्बल वितरण, आर्थिक रूपसे कमजोर बच्चो की शिक्षा में सहायता, विवाह योग्य युवक/युवती के लिये वर्ष में दो बार परिचय सम्मेलन, मेधावी छात्र / छात्राओं तथा प्रतिभावान व्यक्तियों के सम्मान के साथ समय-2 पर कई अनेक कार्यक्रम बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर कार्यकारिणी द्वारा स्वयं के सहयोग से किये जा रहे हैं जो वास्तव में समाज हित में होने के कारण उनकी कार्यकारिणी बधाई की पात्र है। हम सभी को उनके कार्य में सहयोग करते हुये अपने समाज को मजबूती प्रदान करनी चाहिये। उक्त अवसर पर श्याम कौशल, राजीव खत्री, बी0के0बट्टा, दीपक अरोरा, प्रकाश राजवधा, दिलीप सहगल, अंकुर बट्टा, जितेन्द्र कंचन, पंकज साहनी, सूरज मलिक, संजय चड्ढा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सभा के महामंत्री मुकेश सहगल द्वारा तथा सभी का आभार सतीश खत्री द्वारा दिया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






