झांसी। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रदेश सरकार ने एक विशेष दल अतिक्रमण दस्ता गठित किया था। जिसमे रिटायर्ड फौजियों की तैनाती की गई है। लेकिन यह दस्ता सरकार के मंसूबे पूरे नही कर पा रहा। झांसी के कचहरी चौराहा बस स्टॉप के पास बने नगर निगम के फुटपाथ पर अवैध दुकानें अतिक्रमण लगा हुआ है। जो शहर की सुंदरता बिगाड़ रहा है। इसकी लिखित शिकायत एक सप्ताह पूर्व नगर निगम को दी गई थी। शिकायत पर बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता अवैध दुकान अतिक्रमण हटाने गया तो दबंगों ने अतिक्रमण दस्ते के साथ जमकर अभद्रता की। भारी अभद्रता झेलने के बाद बिना अतिक्रमण हटाए नगर निगम की टीम बैरंग लौट गई। अगर इसी प्रकार टीम बैरंग लौट जायेगी तो शहर की सुंदरता कैसे सुधरेगी और दबंगों के हौसले इसी प्रकार बुलंद रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






