झांसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद कर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ागांव थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध युवक ने अपना नाम बड़ागांव निवासी अंकित वाल्मिक बताया। पुलिस ने उससे गहराई से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी करने का जुर्म कबूल करते हुए बताया की वह और उसका बाइक चोरी कर बेचने का कारोबार करते थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही से पांच चोरी की बाइक बरामद कर ली। वही उसके भागे गए दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






