
झांसी। समाजसेवा में जनपद में उभर कर आया संदीप सरावगी नाम पर प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया। प्रशासन ने स्टांप ड्यूटी चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संदीप सरावगी के खिलाफ भी स्टांप ड्यूटी का मामला उजागर करते हुए उन्हे एक नोटिस जारी कर सरकार के कोष में राजस्व जमा करने के निर्देश दिए। तय समय पर जमा न करने पर उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिए गए। जिस पर शनिवार को संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में सेंकड़ों लोग संदीप सरावगी के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर प्रशासन की कार्यवाही को गलत बताते हुए आरोप लगाया की जिला प्रशासन ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला बनाकर समाजसेवी संदीप सरावगी का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा की वह समाज सेवी संदीप का उत्पीड़न व्रदस्त नही करेंगे। वही संदीप सरावगी ने आरोप लगाया है की तहसील के अफसरों ने जान बूझ कर राजनेतिक दबाव में उनकी छवि धूमिल करने के लिए फर्जी तरीके से करोड़ो का शुल्क जमा करने का नोटिस कुर्की जारी किया है, जिला प्रशासन राजनेताओं के इशारे पर उनका उत्पीड़न कर रहे है। अपर मंडलायुक्त ने ज्ञापन लेकर सभी को तीन दिवस के अंदर मामले की निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करने का आश्वाशन दिया है। ज्ञापन में सेंकड़ों महिलाए और पुरुष सहित कई संस्थाएं शामिल थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






