झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे पर स्टेशन दो माफियाओं अन्ना और दीक्षित का मकड़ जाल फैला हुआ है। यह दोनो माफियाओं के इशारे पर प्लेट फार्म पर जमकर अवैध बैंडर प्रतिबंधित सामग्री और ऊंचे दामों में सामग्री बेचते है। शिकायते होने पर ऊपर से आदेश दिशा निर्देश आने पर रेलवे में बैठे अधिकारी खाना पूर्ति करने के अभियान चलाकर अवैध बैंडरो को पकड़ कर कार्यवाही कर देते है। लेकिन इन सब की जड़ अन्ना और दीक्षित पर मेहरबान रहते है। सूत्र बताते है यह दोनो माफियाओं का चांदी का जूता की चमक के आगे रेलवे की कार्यवाही फीकी पड़ जाती है। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे अवैध बैंडर व प्रतिबंधित सामग्री के खिलाफ अभियान किस प्रकार चलाया जा रहा इसका जीता जागता उदाहरण आज रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म की फोटो दर्शा रही। किस प्रकार अन्ना और दीक्षित माफियाओं की दम पर अवैध टेबिल लगाकर खान पान की सामग्री अवैध तरीके से बेची जा रही। अगर रेलवे विभाग यात्रियों को शुद्ध खाद सामग्री और अवैध बैंड्रिंग तथा प्रतिबंधित सामग्री बेचने से रोकना चाहता है, तो माफिया अन्ना और उसके साथी दीक्षित के मोबाइल कॉल्स डिटेल और कार्यवाही में खाना पूर्ति करने वाले रेल अधिकारियों की मोबाइल कॉल्स डिटेल खंगाल ले तो माफिया और उसे संरक्षण देने वाले सामने आ जाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






