Home उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री समूह द्वारा समीक्षा के दौरान आय बिंदुओं का अनुपालन तत्काल...

प्रभारी मंत्री समूह द्वारा समीक्षा के दौरान आय बिंदुओं का अनुपालन तत्काल करना सुनिश्चित करें विद्युत आपूर्ति कि अधिक शिकायत वाले क्षेत्र के लाइनमैनों को बदले जाने के निर्देश, लाइन लॉस वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर अवगत कराएं

25
0

झांसी। आज देर शाम शासन से आए जनपद नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधीर एम बोबडे प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश में सर्किट हाउस स्थित सभागार में उपमुख्यमंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री समूह द्वारा की गई विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आए विभिन्न बिंदुओं के परिपालन आख्या एवं उनके निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। जनपद नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की तथा कानून-व्यवस्था की मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमित रूप से उच्च स्तर पर अनुसरण किया जा रहा है अतः समस्त अधिकारीगण अपने स्तर पर भी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की निरंतर समीक्षा करें और समस्त योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को सरकार की मंशा अनुसार लाभान्वित किया जाए जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए और महिलाओं की सुरक्षा हेतु एवं न्याय दिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। देश और राज्य के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए और उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अधिक प्रयास एवं सार्थक प्रयास किए जाएं। नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधीर एम बोबडे प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने सर्किट हाउस स्थित सभागार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंत्री समूह प्रभारी झांसी मंडल झांसी की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उनके परिपालन आंख्या की समीक्षा करते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि मंत्री गणों द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण और समीक्षा बैठक में आए विभागों की कमियां अथवा विभिन्न शिकायतों का समय से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए। जनपद नोडल अधिकारी ने विभिन्न विभागों की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को किए जा रहे कार्यों की जानकारी दें और नियमित समय अंतराल में बैठक किया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर आवश्यकता हो वहां पर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें ताकि कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। बैठक में डाॅ. सुधीर एम बोबडे, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ.प्र. द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद झाॅसी में निर्माणाधीन 10 नग पाईप पेयजल योजनाओं की समीक्षा की गई एवं 07 पाईप पेयजल योजनाओं को मार्च, 2023 तक आंशिक रूप से क्रियाशील किये जाने एवं दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण रूप से क्रियाशील किये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पाईप पेयजल योजनाओं के क्रियाशील न होने से पहले की स्थिति एवं क्रियाशील होने के बाद की स्थिति की वीडियोग्राफी कराए जाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने उन्होंने निर्देश दिए कि एरच बांध के न बनने से जल जीवन मिशन योजना पर पड़ने वाले प्रभाव के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ.प्र. जल निगम, झाॅसी एक टेक्नीकिल रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि शासन को इससे अवगत कराया जा सके। बैठक में जनपद नोडल अधिकारी को उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में समस्त गौशायें लगभग पूर्ण गोवंश की क्षमता के साथ संचालित हैं एवं 04 वृहद गौशालाओं के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने सुक्षाव दिया कि गोवंश की समस्या से निपटने हेतु सेक्स आडिट सीमेन पद्धति का प्रयोग किया जाए, ताकि छुट्टा जानवर से निजात पाया जा सके। बैठक में उन्होंने मत्स्य विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मत्स्य पालकों के बीमाकार्ड एवं के.सी.सी. के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त लाभार्थियों को केसीसी के साथ उनका बीमा भी शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सम्बन्धित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए एवं मत्स्य विकास निधि एवं सिंचाई विभाग के आपसी सहयोग से मत्स्य उत्पादन किया जाए। बैठक में उन्होंने किसान सम्मान निधि एवं कुसमा योजना के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि से जानकारी ली एवं फसल बीमा 2019 के छूटे हुए कृषकों को बीमा की धनराशि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। जनपद नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को निर्देशित किया गया कि जहां शिकायतें हो, वहां के लाईन मैन को बदलने की कार्यवाही की जाए एवं अभी तक बदले गये लाईन मैन, ए.बी.सी. कण्डक्टर को बदलने के स्थल एवं जहां लाइन लाॅस अधिक है, को चिन्हित कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत इनपैनल्ड किये गये हाॅस्पिटल की रैण्डमली जांच किए जाने के निर्देश दिए, आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग होने पर एवं कोई गलत तथ्य संज्ञान में आने पर उस पर विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निर्माणाधीन आंतिया ताल एवं लक्ष्मीताल प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की।अपर नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि लक्ष्मीताल प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है एवं आंतियाताल की कुछ भूमि पर न्यायालय में वाद प्रचलित है। उक्त विवादित भूमि को छोड़कर शेष भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आपरेशन विद्यालय कायाकल्प की समीक्षा की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभी 1400 विद्यालय हैं, जिसमें से 500 विद्यालय में अभी फर्नीचर आया है। उन्होंने शेष विद्यालय के लिए फर्नीचर की डिमाण्ड किये जाने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एन.एच.ए.आई. निर्माण के कारण हटाये गये विद्यालयों के लिए अभी तक पूर्ण धनराशि नहीं आई है, जिसके लिए आवश्यक पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, एडीएम नमामि गंगे श्री संजय कुमार पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीराम अक्षयवर चौहान, प्रभागीय वनाधिकारी एमपी गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here