झांसी। 23 माह पूर्व हुए पॉलिटेक्निक के होस्टल में दुष्कर्म के सभी आरोपियों को सजा मिलने के बाद भी हॉस्टल में रह रही छात्राओं में दहशत का माहौल बरकरार है। हॉस्टल में रह रही छात्राओं को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े और वार्डन तीन दिन से छुट्टी पर है। उसके स्थान पर कोई दूसरा देखभाल करने वाला नहीं। इतनी कमियां आज उस समय निकल कर आई जब पुलिस फोर्स सूचना पर पॉलिटेक्निक पहुंचा और जांच पड़ताल की।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात पॉलिटेक्निक के महिला हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने असुरक्षा महसूस करते हुए पुलिस को सूचना देते हुए बताया की होस्टल में किसी युवकों की चहल कदमी और असलाह लेकर घूमने का अंदेशा हो रहा है। इस सूचना पर देर रात भी पुलिस मौके पर पहुंची थी और बुधवार की सुबह से पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो मालूम हुआ की दो माह से खराब पड़े है। वही हॉस्टल में तैनात वॉर्डन तीन दिन से छुट्टी पर है, उसकी जगह देखभाल के लिए किसी को नही लगाया गया। सुरक्षा के नाम पर मात्र तीन या चार पीआरडी जवान ही तैनात है। वही सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया की गत रोज पॉलिटेक्निक कॉलेज में दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो गई। छात्रा उसी दहशत में है। फिलहाल हॉस्टल में किसी के असलाह लेकर, कमरे की कुंडी बजाने और छत पर घूमने जैसी कोई घटना नही हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






