झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में ग्राम बाजना के तालाब में नहाने गई बालिका की तालाब के पानी में डूब जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की मकस्कत के बाद शव को बाहर निकाला।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बजना के अवध पुरा निवासी दिनेश पाल की पंद्रह वर्षीय पुत्री रूबी पाल अपने दर्जन भर सहेलियों के साथ गांव में बने तालाब पर नहाने गई थी। सभी एक साथ तालाब में नहा रही थी। कुछ देर बाद उसकी सभी सहेलियां बाहर आ गई लेकिन रूबी नही दिखाई दी। उसकी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कोलेज भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






