झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र में देर शाम एक खेत में युवती की आग से जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही लहचूरा थाना सहित एसएसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी 18 वर्षीय युवती सोमवार की दोपहर घर से कपड़े लेने निकली थी। इसके बाद लोट कर घर नही आई। शाम करीब सात बजे परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव पास के खेत में जले हुए अवस्था में मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इधर सूचना पर एसएसपी राजेश एस मौके पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






