Home उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत योजना गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संजीवनी : जिलाधिकारी...

आयुष्मान भारत योजना गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संजीवनी : जिलाधिकारी विकासखंड मऊरानीपुर बबीना चिरगांव एवं गुरसराय में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अपेक्षाकृत कम, की नाराजगी व्यक्त

24
0

झांसी। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने जनपद में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने एवं वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीब एवं असहाय व ऐसे लोगों के लिए संजीवनी साबित हुई है जो गंभीर बीमारियों का इलाज धन के अभाव में समय से नहीं करा पा रहे थे इस योजना के माध्यम से निश्चित ही उन गरीबों एवं असहाय लोगों को लाभ मिलेगा जो धन के अभाव में अपना या अपने परिवार का इलाज नहीं करा पाते थे उन्होंने कहा इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों के लिए स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना और उन्हें अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने समीक्षा करते हुए जनपद के विकास खंडों में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और गति लाए जाने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु ग्राम प्रधान कोटेदार और आशा बहुओं को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया जाए ताकि जल्द से जल्द छूटे परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सके ताकि उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि विकास खण्ड मऊरानीपुर, बबीना, चिरगांव एवं गुरसरांय में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। निर्देश दिए कि उक्त विकास खण्डो में शीघ्र अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु ग्राम प्रधान, कोटेदार एवं आशा बहुओं को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया जाने के निर्देश दिए ताकि गोल्डन कार्ड बनाए जाने की की प्रक्रिया में तेजी आए साथ ही छूटे परिवार और पात्र लोगों का गोल्डन कार्ड जल्द बनाया जा सके। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के संबंध में उप श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि जिन निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उनकी ग्रामवार सूची ब्लॉकवार तैयार करते हुए आयुष्मान गोल्डन कार्ड व्हाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराएं एवं संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) संबंधित प्रधान/कोटेदार/आशा को सूची उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वप्रथम समस्त पात्र परिवारों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें एवं इसके उपरान्त परिवार के छूटे हुये व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाये। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि जिस ग्राम में सबसे अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड के पात्र परिवार छूटे हुए हैं, उनको चिन्हित कर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा सबसे पहले कैम्प लगाये जायें ताकि आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। साथ ही सबसे कम प्रगति वाले 10 ग्रामो की ब्लॉकवार सूची बनवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि वहां गति के साथ गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतवार पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बने होने वाले एवं गोल्डन कार्ड न बने होने की सूची 02 दिवस में पृथक कर ली जाये। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने व वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड हेतु संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं अन्य संबंधितों को जोड़ना सुनिश्चित करें ताकि प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट का संज्ञान लिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा संबंधित ग्राम प्रधानों, कोटेदार एवं आशा की जूम मीटिंग की जाये एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। जूम मीटिंग में सबसे कम प्रगति वाले ग्रामों के प्रधानों, कोटेदारों एवं आशाओं की उपस्थित अवश्य सुनिश्चित की जाये। इस बैठक में वी.एल.ई. एवं आरोग्य मित्र को भी जोड़ा जाये। जिलाधिकारी ने जूम एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए की जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित ना हो उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी और कम प्रगति होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। जूम ऐप के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एमओआईसी, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here