झांसी।तत्कालीन अधिशाषी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कराने एवं वित्तीय अनियमितताएं किये जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए डरू भोंडेला निवासी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।बताया कि जहाँ मुख्य मंत्री जीरो टॉलरेन्स की नीति बना रहे हैं वहीं लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियंता जिनके पास(अतिरिक्त प्रभार), निर्माण खण्ड-1 उरई, निर्माण खण्ड-3 लो0नि0वि0,झॉसी, निर्माण खण्ड (भवन विंग,झॉसी) एवं जनपद ललितपुर के कार्यभार रहे हैं। इनके द्वारा भारी अनियमिताएं की गई हैं।हवाला देते हुए बताया कि लगभग 7-8 वर्षों में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कराये गये। यहाँ तक कि पुलिस उपमहानिरीक्षक के आवास के पास मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में अवैध अतिक्रमण करा दिया गया है। इतना ही नहीं बाहरी व्यक्तियों के लिये विभाग की ओर दरवाजे निकलवाकर लगभग 30 फीट रोड की जगह छोड़ दी गयी । बाद में बोनस के रूप में सड़क बनवाकर घपलेबाजी कीगयी है। इस अतिक्रमण की कई बार शिकायतें विभाग में प्राप्त हुयी परन्तु हर बार गलत आख्या देकर शासन / प्रशासन को गुमराह किया जाता रहा है।इसी तरह कई अन्य मामलों का हवाला देते हुए शिकायती पत्र में बताया कि फर्जी निर्माण कार्य दर्शाकर करोड़ो की धनराशि हड़पी गई है इनकी कई शिकायतें विभाग में पहुंच के चलते लम्बित है। आरोप है अधिशासी अभियन्ता द्वारा विगत सात-आठ वर्षो से मण्डल के विभिन्न खण्डो यथा प्रान्तीय खण्ड, झॉसी, निर्माण खण्ड-3 लो0नि0वि0,झॉसी,निर्माण खण्ड (भवन विंग) झॉसी, जनपद ललितपुर एवं जनपद उरई (वर्तमान)तैनाती) में रहकर करोड़ों का घपला किया गया है। फर्जी भुगतान एवं आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है । जिसकी जाँच किसी निष्पक्ष उच्चाधिकारी से कराये जाने की मांग शिकायती पत्र में की गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






