Home Uncategorized एनसीसी का प्रतियोगियों सम्मान समारोह सम्पन्न

एनसीसी का प्रतियोगियों सम्मान समारोह सम्पन्न

19
0

 

झांसी। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कानपुर द्वारा आइडिया एवं इनोवेशन प्रतियोगिता की पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सैयद उस्मान अली, कार्यवाहक ए.डी.जी., उत्तर प्रदेश निदेशालय एनसीसी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 168 कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें से श्रेष्ठ 11 मॉडलों को सम्मानित किया गया। इसमें कानपुर ग्रुप को बेस्ट मॉडल का पुरस्कार प्राप्त हुआ जबकि प्रयागराज ग्रुप को “ओवरऑल यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप आइडिया एवं इनोवेशन ट्रॉफी 2025-26” से सम्मानित किया गया। विशेष रूप से, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के दो कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया। मेजर (प्रो.) सुनील काबिया, एनसीसी एएनओ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव की बात है। हमारे कैडेट्स ने मेहनत और नवाचार की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवा प्रतिभाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मजबूत आधार प्रदान कर रही है। 56 यूपी बटालियन एनसीसी, झाँसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कक्कर ने कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन और नवाचार की राह दिखाती है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध किया है कि वे हर क्षेत्र में अग्रणी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास आने वाले समय में युवाओं को स्टार्टअप संस्कृति और तकनीकी उद्यमिता से जोड़ने का कार्य करेंगे।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से हेमंत चन्द्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व का क्षण है और यह उनके प्रशिक्षकों व एनसीसी के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में और बेहतर योगदान देकर विश्वविद्यालय और एनसीसी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते हैं तथा इनोवेशन आधारित स्टार्टअप्स में भी अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सैयद उस्मान अली ने कहा कि आज के युवा भारत के भविष्य निर्माता हैं और नवाचार व सृजनात्मक सोच से ही देश नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here