झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र से बलात्कार के मामले में फरार चल रहा झांसी पुलिस का बर्खास्त सिपाही को नवाबाद पुलिस ने मथुरा से बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मालूम हो की एक माह पूर्व नवाबाद थाना मे अलीगढ़ निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की झांसी पुलिस विभाग में तैनात सिपाही पवन कुमार निवासी अलीगढ़ ने उसे शादी का झांसा देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। युवती का आरोप था की उस समय पवन पुलिस की तैयारी कर रहा था। फिर उसकी नौकरी पुलिस में लग गई। नौकरी लगने के बाद पवन उसे नवाबाद थाना क्षेत्र में एक कमरा लेकर रहने लगा। कुछ दिन बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया और वह उसे अपने साथ अलीगढ़ ले गया। जहां उसका भाई विपीन जो कानपुर पुलिस में तैनात है, उसने भी उसके साथ छेड़खानी की ओर उसके जेवरात हड़प कर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। घटना का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी सिपाही फरार हो गया था। वही एसएसपी शिवहरि मीना ने पुलिस सेवा से पवन को बर्खास्त कर दिया था। एसएसपी के निर्देशन मे मंडी चौकी प्रभारी कोशल किशोर मिश्रा और उनकी टीम ने लगातार ताबड़तोड़ दबिश देते हुए बुधवार को मथुरा के न्यू बस स्टेंड से आरोपी बर्खास्त सिपाही पवन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे कागजी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






