झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दुनारा में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ने वाले बारहवीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई। परिजन तमाम गंभीर आरोप लगा रहे है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही करने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक गरौठा थाना क्षेत्र के चतुरताई निवासी रोहन बड़ागांव थाना क्षेत्र के दुबारा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र है। गत रात्रि उसकी ऊपर कमरे में छत के ऊपर से गिरने से मौत हो गई। विद्यालय के प्राचार्य ओर रोहन के साथी ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। वही मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पढ़ाई में काफी होनहार था वह आत्महत्या नहीं कर सकता। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। अब आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






