Home उत्तर प्रदेश प्रीतमपुर में विद्युत विभाग की टीम पिटी, एक कर्मचारी को बनाया बंधक,...

प्रीतमपुर में विद्युत विभाग की टीम पिटी, एक कर्मचारी को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया, हुआ समझोता

24
0


झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम प्रीतमपुर में चेकिंग अभियान के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं एक कर्मचारी को काफी देर तक कमरे में बंधक बनाकर पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार टीम को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया। वही देर शाम दोनो पक्षों में समझोता हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज विद्युत विभाग के कर्मचारी केपी वर्मा, सूरज और राहुल ग्राम प्रीतमपुर में विद्युत चेकिंग अभियान पर गए थे। तीनो कर्मचारी अपने अपने साथियों के साथ अलग अलग घरों में चेकिंग करने घुस गए। इसी दौरान केपी वर्मा बलवीर के मकान में चेकिंग करने घुस गया। इससे घर के अंदर मौजूद महिलाए अज्ञात व्यक्ति को देख चीखने चिल्लाने लगी। इस पर चीख पुकार सुनकर घर के परिजन मौके पर आ गए और केपी की जमकर मारपीट की। इधर अपने साथी की पिटाई की खबर पाकर सूरज और राहुल अपने साथियों सहित पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी और केपी को बंधक बना लिया कमरे के अंदर। सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा और बंधक बने कर्मचारी को मुक्त कराया। दोनो पक्षों को पुलिस थाने ले आई जहां देर शाम दोनो में समझोता हो गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here