Home उत्तर प्रदेश लेखपाल नटवर लाल कमलकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लेखपाल नटवर लाल कमलकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

24
0

झांसी। लंबे समय से चर्चाओं में बना नटवर लाल लेखपाल के विरुद्ध आखिरकार सीपरी बाजार थाना पुलिस ने अवैध कब्जे का प्रयास ओर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मालूम हो की गत दिनों दर्जनों लोगों ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया था की आईटीआई रेलवे लाइन के पास उन्होंने अपने प्लाट खरीदे थे। उन्होंने बताया की लेखपाल कमल कांत गत दिवस जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा और उनके प्लाट पर अवैध कब्जा करने के लिए जेसीबी मशीन चला दी। जब उन लोगों ने विरोध किया तो लेखपाल और उसके दबंग साथियों ने उन्हे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई गई। जिसमे लेखपाल को दोषी पाने के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। आदेश आने के बाद लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मालूम हो की इस लेखपाल को शहर में नटवर लाल लेखपाल के नाम से जाना जाता है। इस लेखपाल ने करोड़ो अरबों की संपत्ति एकत्रित कर ली है। इतना ही नहीं सूत्र बताते है जनपद के बाहर भी इसने भ्रष्टाचार के द्वारा करोड़ो की संपत्ति एकत्रित कर इमारत बनवा रखी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here